Tuesday, July 10, 2018

Job के साथ Income के Five Sources

part time work
अगर आप office के कामकाज के साथ तालमेल बैठाकर कुछ समय part-time job के लिए निकाल सकें तो अपनी आय में काफी बढ़ोत्तरी कर सकते है।

job के बाद बचे हुए समय में आप महज कुछ घंटे काम करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते है। बसइसके लिए part-time job के best option और उनसे जुड़ी skills की जानकारी होनी चाहिए। आज हम part-time jobs के उन पांच option के बारे में बता रहे हैजिनकी मदद से आमदनी को बेहतर बनाया जा सकता है।

1-  Affiliate Marketing

Affiliate Marketing के लिए आपके पास अपनी blog, website या फिर किसी website में आपकी हिस्सेदारी होना जरुरी है। हमारे देश में भी अब online shopping का कारोबार फल-फूल रहा है। आमतौर पर सभी shopping sites का अपना affiliates marketing program होता है। आप अपने blog या website के जरिये इन shopping websites के जरिये इन shopping websites के products को promote करते हैतब इससे भी आमदनी हो सकती है। जब भी आप किसी affiliates marketing program से जुड़ते हैतब आपको एक referral link दिया जाता है। इस link के जरिये जब आप product खरीदते हैतब आपको commission मिलता है।

जरूरी Skills: affiliates marketing के लिए आपको blog या website संचालन के ज्ञान से नया content उपलब्ध कराते रहना जरूरी हैताकि users को traffic आपकी site पर बना रहे।

कमाई: इसके जरिये होने वाली कमाई product की कीमत के अनुसार निर्धारित commission के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है।

2-  Web Designing

आज लगभग हर क्षेत्र में website एक अनिवार्य जरूरत बन गई है। किसी संस्था या व्यावसायिक संगठन के अलावा कई मशहूर हस्तियाँ भी अपनी व्यक्तिगत websites बनवाती है। एक web designer के तौर पर भी आप घर बैठे कमाई कर सकते है। website से जुड़े हर पहुलओं का ध्यान रखना web designer की profile में आता है। website का design यानी webpage का layout, structure और architecture तैयार करना web designer का काम होता है।

जरूरी Skills: web designer को template designing, 3व् 2D animation, portfolio designing, flash, banner designing, ग्राफिक designing, website मेंटेनेंस, movie making, adobe Photoshop, adobe इलेस्ट्रेटर, coral-draw, HTML, java script, basic art एवं print design आदि का ज्ञान जरूरी है।

Income: एक website बनाकर दस से बीस हजार रूपये आराम से कमाए जा सकते है।

3-  Translation

आज कई ऐसी company हैजो online translation का काम देती है। कुछ company घंटे के हिसाब से भुगतान करती हैजबकि कुछ शब्दों के हिसाब से भुगतान करती है। अगर आपकी English के साथ किसी दूसरी भाषा पर पकड़ है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है। translation का काम पाने के लिए आप किसी translation website पर अपने आप को registered करवा सकते है।

जरूरी Skills: English के अलावा किसी अन्य भाषा पर अधिकार translation के लिए आवश्यक है। 

Income: इसमें एक रूपये प्रति word से लेकर दस रूपये प्रति word के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

4-  Online Researcher:

इस job में आपको सम्बंधित business का general knowledge, research skill और quality content तैयार करना आना चाहिए।

जरूरी Skills: इसमें online researcher का सम्बंधित business से जुड़े सवालों के शानदार जवाब और उनकी व्याख्या करना आना चाहिए।

Income: इस part-time job में आप हर घंटे के हिसाब से अच्छा कमा सकते है। इस job में project के आधार पर पैसा मिलता है।

Online Community Management

image-building और किसी खास वर्ग के लोगों के बीच अपनी brands की स्वीकार्यता कायम करने के लिए company अब online community management का उपयोग करती है। web content update करने से लेकर social media manage करने तक का काम इसमें शामिल है। अगरcontent जुटाने और report तैयार करने में माहिर है तो यह field आपके लिए है।

जरूरी Skills: social media platform की जानकारी और brand promotion के लिए लगन।

Income: इस field में आप एक घंटे में 500-1000 रूपये तक कमा सकते है।











No comments:

Post a Comment