Friday, April 26, 2019

Fine Arts में मिलेंगे Career के कई रंग

Fine Arts


अगर आप डॉक्टरी, engineering, या banking जैसे प्रचलित क्षेत्रों में अपना career नही बनाना चाहते है और आपका मन कलात्मक कार्यो जैसे painting, मूर्तिकला, फोटोग्राफी में रमता है तो आप Fine Arts में career बना कर खुद के सफलता के चरम तक पहुंचा सकते है। इसका कारण यह है कि वर्तमान समय में internet के प्रसार से Fine Arts से जुड़े बाज़ार में तेजी आई है। आज भारतीय Fine Arts का market में तेजी आई है। आज भारतीय Fine Arts का market सात हजार करोड़ रूपये का है। जब आपकी रूचि आपका आपका काम बनती है, तो आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पाते है। अगर यह कहा जाएँ कि आज के दौर में यह career के लिहाज से एक प्रचलित विषय बन गया है, तो गलत न होगा। वर्तमान में इसमें अख़बार के दफ्तर तक में designers की जरूरत होती है।

क्या हैं Fine Art

Fine Art विषय के अंतर्गत छात्रो को अपनी कल्पनाशीलता के माध्यम से किसी भी खूबसूरत दृश्य को canvas पर उभार देने, कच्ची मिटटी को खूबसूरत आकार दे देने, किसी खूबसूरत चीज को और ज्यादा खूबसूरत बना देने की कला में विस्तार करना सिखाया जाता है। यहाँ skill और रचनात्मकता का अदभुत सम्मिश्रण होता है। चूकिं Fine Arts में visual और performing, दोनों आयाम शामिल है। इसलिए इसके पाठ्यक्रम में student को painting, स्कल्पटिंग (मूर्ति कला), applied arts, graphic designing, interior designing, drama, music और पॉटरी जैसे कई सृजनात्मक विषयों की जानकारी दी जाती है।

कैसे बढ़ाएं कदम

इस क्षेत्र में पढाई करके अपने skill और रचनात्मकता को बढ़ा सकते है। Fine Art में graduate, PG और diploma course होते है। बारहवीं class करने के बाद आप BFA (bachelor इन fine arts) course कर सकते है। इसके बाद आप इसी में MFA, एमफिल और पीएचडी भी कर सकते है। BFA course के दौरान विशेषज्ञता प्राप्त करने के option दिए जाते है, जिनमे शामिल है-

Applied Arts

यह किसी भी subject और product की visual presentation है। इसमें आकार, रंगो, चित्रों, फॉण्ट और सही space के माध्यम से खूबसूरत चीजों को और ज्यादा सुन्दर बनाने की कला को निखारा जाता है। इसमें रोजगार की असीमित संभावनाएं है। Applied Arts करने के बाद आप ब्राशर, visiting card, पत्र पत्रिकाओं में designing आदि का कार्य करके अच्छी salary पा सकते है। Painting के मुकाबले applied arts में ज्यादा संभावनाएं है, क्योंकि applied पूरी तरह से commercial होता है। इस course को करने के बाद आप किसी advertising industry में काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Painting

इस course में student को painting के मौलिक सिद्धांतों से अवगत कराके उसकी कलात्मक क्षमता को निखारने का काम किया जाता है, जिससे कि वह अपनी कल्पना के रंग canvas पर बिखेर कर खूबसूरत painting बनाकर अच्छी कमाई कर सके। इस course में student को painting के सभी प्रकारों को सिखाया जाता है। यह course करने के बाद आप किसी art gallery से जुड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते है। चाहें तो अपनी paintings बना कर उसकी प्रदर्शनी भी लगा सकते है।

स्कल्पटिंग

इसमे जुड़े course में student को ‘studio approach’ सिखाने के साथ साथ ‘थ्री डी’ तकनीक भी सिखाई जाती है, ताकि student पेशेवर ‘स्कल्पटर’ (मूर्तिकार) बन कर अपनी कलाकृतियों के माध्यम से बेहतर कमाई कर सकें।

जरुरी है व्यक्तिगत कौशल

Fine Arts की पढ़ाई किसी भी दूसरे परम्परागत विषयों की पढाई से पूरी तरह से अलग है। यह course करने के लिए आपके अन्दर सृजनात्मक क्षमता और कौशल का होना जरूरी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि Fine Art के क्षेत्र applied art, graphic design, painting और स्कल्पटिंग के इर्द-गिर्द ही होता है। अगर आपको painting के बजाय आधुनिक designing पर काम करना है, तो इसके लिए आपको अपनी सोच खुली रखने के साथ-साथ बदलते समय के अनुसार products की designing का अवलोकन करते हुए इस क्षेत्र में काम करना होगा।

कहां कर सकते है काम

digital दौर में fine arts के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ी है। Fine Arts के graduate के लिए विभिन्न क्षेत्रो मसलन software company, design firms, textiles उद्योग, विज्ञापन ऐजेंसीज, digital media, प्रकाशन संस्थाओं और art studio में रोजगार के नए क्षितिज बने है। अगर आपने BFA किया है, तो आप विज्ञापन विभाग, अख़बार व् पत्र पत्रिकाओं में इलस्ट्रेटर, कार्टूनिस्ट, एनिमेटर आदि के तौर पर कार्य कर सकते है।

ऐसे लोगों के लिए electronic media, टेलीविज़न, film, थियेटर प्रोडक्शन, उत्पाद design, animation studio आदि क्षेत्रों में रोजगार के तमाम अवसर उपलब्ध है। इन संस्थाओं में आप visual artist, एनिमेटर या graphic designer जैसे पदों पर अपनी सेवाएँ दे सकते है। इन सबके अलावा आप किसी भी शैक्षिक संस्थान में शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते है। इस क्षेत्र की खास बात यह भी है कि अगर आप किसी भी संस्थान में job नही करना चाहते है, तो आप विभिन्न संस्थाओं के लिए फ्रीलांसर के तौर पर भी कार्य कर सकते है। अगर आप अपनी सृजनात्मक क्षमता का इस्तेमाल designing में करना चाहते है, तो product designing, automobile designing जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके नाम और पैसा कमा सकते है।

अवसरों की है भरमार

साल 2008 के बाद से fine art से सम्बंधित market बढ़ा है। इसकी बड़ी वजह internet का फैलता दायरा है।  अब आप internet के माध्यम से न केवल अपनी कला को निखार सकते है, वरन अपनी कलात्मक चीजों के लिए market भी तलाश सकते है। television channels, animation studio और फिल्मों में special effects के इस्तेमाल के लिए artists की मांग बढ़ी है। हालाँकि जिस अनुपात पर job पैदा हुई है, उसके मुकाबले इस ओर युवाओं का रुख थोड़ा कम रहा है। वर्तमान में भारतीय बाज़ार में fine arts विषय से graduates के लिए काफी संभावनाएं है। भारत में fine arts के क्षेत्र को एक वैश्विक बाज़ार भी मिला है। अब fine arts के जानकार युवा के लिए न केवल भारत में, बल्कि विदेश में भी काम के अवसर बने है।








No comments:

Post a Comment