Sunday, January 28, 2018

Motivational Story



बहुत अच्छा रहा पापा

paris opera house में एक famous singer का program था। सभी ticket बिक गयी थी। house खचाखच भरा था। manager में mike सँभालते हुए कहा,’friends, आपके इस सहयोग के किये thanks. मुझे खेद है कि जिन्हें सुनने के लिए आप सब एकत्रित हुए है, वे तबियत ख़राब होने के कारण नही आ पाएंगे। हमने उन जैसे ही एक दूसरे बेहतरीन कलाकार को बुलाया है। हमे यकीन है कि आप उन्हें पसंद करेगे।

यह सुनते ही hall में निराशा फैल गयी। यहाँ तक कि किसी ने उस व्यक्ति का नाम सुनना भी पसंद नही किया। अभी तक जो जो ख़ुशी वातावरण में थी, वह फीकी पड़ चुकी थी। नये कलाकार ने प्रस्तुति देनी शुरू की। program के अंत तक hall में असहज कर देने वाली शांति बनी रही। यहा तक कि किसी ने कलाकार के लिए ताली तक नही बजायी। अचानक बालकनी से एक एक बच्चे की आवाज आयी,’very good papa, मुझे लगता है है कि program शानदार था।‘

यह सुनते ही सब ठहाका मारकर हंसने लगे। life में कभी-कभार सबको कुछ ऐसे लोगो की जरूरत होती है, जो कहें कि आपने शानदार काम किया है।‘

पूरा यकीन है बेटा

एक पिता और बेटा जंगल में घूम रहे थे। रास्ते में पेड़ की बड़ी सी टहनी पड़ी थी। बेटे ने पिता से पूछा, ‘क्या मैं इस टहनी को हिला सकता हूँ?’

पिता ने कहा,’मुझे यकीन है कि अगर पूरी ताकत लगाओगे तो यह काम कर लोगे।‘

बच्चे ने पूरा दम लगाया, पर कुछ फायदा न हुआ। उसने उदास होकर कहा,’आप गलत थे पापा। मै इसे नही कर सकता।‘

‘दोबारा कोशिश करो’, पिता ने कहा।

दोबारा भी कोई फायदा नही हुआ। ‘मै इसे नही कर सकता’, बच्चे ने कहा। पिता बोले,’ अभी तुमने ताकत कहां लगायी है? तुमने मेरी help तो ली ही नही?

हम तब तक अपनी पूरी ताकत नही लगाते, जब तक अपनों को शामिल नही करते। उन लोगों के सहयोग और प्रतिभा के समर्थक और शुक्रगुजार नही होते, जो वास्तव में हमारे मकसद में हमें सहयोग देते है।








No comments:

Post a Comment