11
January
1- 11 जनवरी, 1922 को लेनर्ड थॉम्पसन(14) नामक किशोर
में टाइप-1 diabetes के इलाज के लिए पहली बार इंसुलिन का
इस्तेमाल हुआ था।
12 January
1- पूर्व भारतीय स्पिनर बापू नाडकर्णी ने 12 जनवरी 1964 को England के खिलाफ टेस्ट में बिना रन दिए लगातार 131 गेंद फेकनें का record बनाया था जो आज भी कायम है।
2- 12 जनवरी, 1863 को kolkata में
स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था जिनका वास्तविक नाम नरेंद्रनाथ दत्त था।
3- एक्वाडोर ने लन्दन स्थित दूतावास में करीब 5 वर्षो से रह रहे विकिलीक्स के
संस्थापक जुलियन असान्ज को नागरिकता दे दी है।
4- भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ने श्रीहरिकोटा (आंध्रप्रदेश) स्थित
सतीश धवन स्पेस सेंटर से अपने 100वें उपग्रह को सफलतापूर्वक launch कर दिया।
5- अमेरिकी सॉफ्टवेयर company IBM ले चीफ फाइनेंसियल
ऑफिसर अब जेम्स कैवेनोव बन चुके है और उन्होंने मार्टिन श्रूतर की जगह ली है।
6- ‘चार यार’ के नाम से मशहूर लेखकों में शामिल वरिष्ठ
साहित्यकार दूधनाथ सिंह को प्रोस्टेट कैंसर की वजह से 81 वर्ष की उम्र में
इलाहाबाद में निधन हो गया।
13 January
1- 13 जनवरी, 1910 को अमेरिकी अविष्कारक ली डी फ़ॉरेस्ट
ने पहली बार न्यूयार्क में radio का सार्वजनिक प्रसारण किया
था।
2- 13 जनवरी 1949 को पटियाला (पंजाब) जन्मे
भारत के पहले अन्तरिक्षयात्री राकेश शर्मा को 1984 में भारत-रूस के संयुक्त अभियान
के तहत अन्तरिक्ष में भेजा गया था।
3- पनामा में अमेरिकी राजदूत जॉन फिले ने पद से इस्तीफा दे दिया है और 9
मार्च को कार्यमुक्त हो जायेंगे।
14 January
1- पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा(78) का देर रात दिल्ली स्थित राम मनोहर
लोहिया अस्पताल में निधन हो गया।
2- भारत अंडर-19 विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 300+ का score बनाने वाली पहली team बन गई।
15 January
1- प्रीमियर बैंडमिन्टन लीग सीजन-3 के फाइनल में हैदराबाद हन्टर्स ने बेंगलूर
ब्लास्टर्स को हराकर पहली बार टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम कर लिया है।
2- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट match
में पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रेडमैन के सर्वाधिक 8 बार 150+
score बनाने के record की बराबरी कर
ली।
3- पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे का एक टेस्ट पारी में 5 स्टंपिंग करने का
30 साल पुराना रिकॉर्ड आज भी कायम है और वह ऐसा करने वाले एकमात्र विकेटकीपर है।
उन्होंने यह record 15 जनवरी 1988 को वेस्टइंडीज के खिलाफ
बनाया था।
4- फिल्म ‘इश्कजादे’ में
अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा की मां का रोल कर चुकी अभिनेत्री चारु रोहतगी का दिल का
दौरा पड़ने से निधन हो गया।
5- 15 जनवरी, 2001 को इन्टरनेट ऑनट्रेप्रेंयोर ‘जिमी वेल्स’ और प्रोजेक्ट डेवलपर ‘लैरी सैंगर’ ने इन्टरनेट के पहले मुफ्त एन्साइक्लोपीडिया’
की शुरुआत की थी।
6- देश में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन
1949 में लेफ्टिनेंट जनरल के.एम.करिअप्पा को सेना का पहला कमांडर-इन-चीफ नियुक्त
किया गया था।
16 January
1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाड़मेर (राजस्थान) के पचपदरा में देश की
पहली इको फ्रेंडली रिफाईनरी का कार्य शुभारम्भ किया।
2- साल 2002 की फीफा विश्व कप विजेता team ब्राजील के
दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने सन्यास की घोषणा कर दी।
17 January
1- यूनाइटेड किंगडम एकाकीपन के मामलों को देखने के लिए मंत्री नियुक्त करने
वाला पहला देश बन गया है।
2- 17 जनवरी, 1946 को ब्रिटेन में संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद (UNFC) की पहली बैठक हुई थी।
3- 17 जनवरी, 1945 को जन्मे गीतकार जावेद अख्तर हिंदी
गानों के लिए सबसे ज्यादा 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके है।
4- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण लड़ाकू विमान सुखोई-30 MKI की सवारी करने वाली देश की पहली मंत्री बन गई है।
18 January
1- 63वें जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स 2018 में आमिर खान और जायरा वसीम की film
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को सबसे अधिक नोमिनेशन
मिले है।
2- कमोडिटी एक्सचेंज NCDEX ने विजय कुमार वेंकटरमण को
तीन साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर व CEO नियुक्त किया।
3- आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ICC टेस्ट क्रिकेटर
ऑफ़ द इयर 2017 चुने गये।
4- ICC
ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को साल 2017 की टेस्ट और वनडे टीम ऑफ़
द इयर का कप्तान चुना है।
5- 18 जनवरी 1896 को वैज्ञानिक एच.एल.स्मिथ ने दुनिया के सामने ‘एक्स-रेज’ मशीन पेश की थी।
6- दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 18 जनवरी, 2015 को 31 गेंदों पर वनडे cricket इतिहास का सबसे
तेज शतक जड़ा था।
7- भारत ने ओड़िसा तट स्थित अब्दुल कलाम द्धीप से परमाणु क्षमता से लैस
अग्नि-5 इंटर कॉन्तिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल
परीक्षण किया।
8- जम्मू-कश्मीर के गुलशन बुक्स प्रकाशन को झील पर एकलौती bookshop और लाइब्रेरी के रूप में लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल किया गया है।
9- ICC
ने पिछले साल England के खिलाफ टी-20 match
में भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल द्वारा 25 रन देकर 6 wicket
लेकर 2017 का टी-20 परफॉरमेंस ऑफ़ द इयर चुना है।
19 January
1- 19 जनवरी, 1983 को टेक company Apple ने graphics user interface वाला पहला personal
computer ‘द एप्पल लिसा’ पेश किया था।
2- 19 जनवरी, 2006 को प्लूटो और उसके चंद्रमाओं के
अध्ययन के लिए पहला अन्तरिक्षयान ‘न्यू होराइजन्स’
launch किया गया था।
3- भारत को जैविक व रासायनिक हथियारों का निर्माण नियंत्रित करने वाले
अनौपचारिक समूह ‘द आस्ट्रेलिया ग्रुप’ की
सदस्यता मिल गई है।
20 January
1- भारत ने ब्लाइंड विश्व कप फाइनल में रोमांचक मुकाबले में चिर
प्रतिंद्धद्धी पाकिस्तान को 2 wicket से हराकर लगातार दूसरी
बार विश्व कप जीत लिया।
2- वर्ल्ड championship में 100 मीटर स्पर्धा के रजत
विजेता अमेरिकी धावक क्रिश्चियन कोलमैन ने दक्षिण कैरोलिना (अमेरिका) में 6.37
सेकंड्स में दौड़ पूरी कर 60 मीटर इनडोर स्प्रिट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
3- 20 जनवरी 1957 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने देश के साथ-साथ
एशिया के पहले परमाणु रिसर्च रिएक्टर ‘अप्सरा’ का उद्धाटन किया था।
4- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को राष्ट्रपति
भवन में फर्स्ट लेडी award से सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment