Saturday, June 16, 2018

गलत Professional से बचें आप

Avoid Wrong Professional
अगर आपने गलत career चुन लिया है तो आप job छूटने या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न कर पाने की वजह से हमेशा अनिश्चितता से जूझते रहेंगे। इस स्थिति में बचने के लिए वक्त रहते यह पहचानना जरूरी है कि आपको career में बदलाव कर लेना चाहिए अथवा नही। कुछ तरीके है, जो आपको यह जानने में मदद करेंगे कि आपने सही career चुना है या नही।

बात थोड़ी अटपटी लग सकती है, पर सच्चाई यह है कि हमारे आसपास ऐसे लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है, जो तमाम ऐसे पेशों में फंसे हुए है, जो उनकी career planning का हिस्सा थे ही नही। इस हकीकत का एक दुखद पहलू ये भी है कि गलत पेशे में फंसे हुए लोग ना तो कभी अपने career में promotion कर पाते है और ना ही कभी खुश रह पाते है। कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसे काम में अपना सर्वश्रेष्ठ नही दे सकता, जिसमें उसे मजा नही आता। उसका काम औसत ही रहता है। नतीजा ये निकलता है कि ना तो उसका salary बढ़ता है और ना ही उसे समय से promotion मिलती है। बहुत से मामलों में तो ऐसे लोगो को company निकाल भी देती है और फिर वे लम्बे वक्त तक career में अनिश्चितता के शिकार रहते है।

गलत career में होने से अनिश्चितता, tension और अवसाद की स्थितियां पैदा हो सकती है, जिनसे बचा जा सकता है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये कैसे पता चले कि आप सही career में है या फिर गलत career में। आईये जानते है ये पता लगाने के तरीके-

क्या मैं अपने काम में खुश हूँ?

यह जानने के लिए पहले खुद से कुछ सवाल पूछिये:

Ø  क्या आप सच में अपने पेशे में खुश हैं?

Ø  कहीं आप अपना काम करते हुए अक्सर tension में तो नही रहते?

Ø  कहीं ऐसा तो नही कि आपको अपना काम हर वक्त बोझ जैसा लगता है?

Ø  क्या आप अपना यह काम सिर्फ इसलिए तो नही करते कि आपके पास कोई और option नही है?

Ø  कही ऐसा तो नही कि आपका मौजूदा पेशा आपकी मजबूरी बन गया है, वरना आप कुछ और कर रहे होते?

दरअसल ये वो सवाल है, जिनके जवाब अगर आप ईमानदारी से दें तो बेहद आसानी से समझ सकते है कि आप सचमुच अपने पेशे में खुश है या फिर इसमें सिर्फ और सिर्फ इसलिए है, क्योंकि फिलहाल आपके सामने इससे बेहतर कोई दूसरा option मौजूद नही। यूँ तो किसी भी पेशे में हम हर वक्त खुश नही रह सकते, क्योंकि हर पेशे की अपनी अलग-अलग चुनौतियाँ, परेशानियां और मजबूरियां होती है, लेकिन एक बात तय है कि अगर हम वह काम कर रहे है, जो हमारे हुनर, पसंद-नापसंद और काबिलियत के लिहाज से सर्वोत्तम है तो हम उसमें कभी भी फंसा हुआ महसूस नही करेंगे, चाहे हालात जैसे भी हों। अपने पेशे को लेकर हम कैसा महसूस करते है, अपने लिए उस पेशे की उपयुक्तता समझने में ये बात बहुत अहम है।

क्या प्रतिभा का सही उपयोग हो रहा है?

बहुत मुमकिन है कि आप किसी ऐसे पेशे में हों, जिनमें चुनौतियाँ बेहद कम हों, tension भी कम हो या फिर तात्कालिक स्थितियां ऐसी हो कि आपको ये समझ में ही ना आये कि आप उससे खुश हैं या नही। सवाल उठता है कि सामान्य नजर आने वाली स्थिति में जब आप अपने पेशे से बहुत परेशान ना हों, इस बात का पता कैसे लगायें कि आप सही पेशे में हैं या गलत। ऐसे हालात में आपको अपने काम, अपने पेशे पर गौर करते हुए ये समझना चाहिए कि क्या सही मायने में आप जो काम कर रहे है, उसमें आपकी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल हो पा रहा है? कहीं ऐसा तो नही कि आपके भीतर की प्रतिभा के लिए उस व्यवस्था में कोई जगह ही नही? कहीं ऐसा तो नही कि आप जो कुछ कर सकते है, उसके लिए आपके पेशे में मौके ही मौजूद ही नही है? एकबारगी आप सोच सकते है कि इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि मेरे भीतर की प्रतिभा का मेरे मौजूद पेशे में सही इस्तेमाल हो रहा है या नही। लेकिन सच्चाई यही है कि अगर आप ऐसे पेशे या career में हैं, जहां आपकी प्रतिभा का 100% उपयोग हो सके तो ना केवल आपको तरक्की मिलेगी, बल्कि काम करने/आगे बढ़ने के बेहतर मौके मिलेंगे, जो फ़िलहाल आपके पास मौजूद नही है। ये भी एक सच है कि किसी भी career में तभी आगे बढ़ा जा सकता है, जब आप उसके लिए ही बने हों, इसलिए हर वो पेशा जिसमें आपकी प्रतिभा और काबिलियत को अजमाने के मौके उपलब्ध नही, आपके लिए गलत है।

क्या इस पेशे में मेरे लिए अच्छा भविष्य है?

यह आकलन कर लेना भी बेहद जरूरी है कि कही ऐसा तो नही कि हम जिस पेशे में है, उसमें बदलते समय, बदलती technology और बदलते आर्थिक परिवेश के साथ कुछ ऐसे बदलाव हो सकते है, जो हमारे future के लिए ठीक नही। समय बहुत तेजी से बदल रहा है। बहुत से काम जिनके लिए लोगों की जरूरत पड़ती थी, अब मशीनें बेहतर ढंग से कर रही है, इसलिए हमें ये आकलन जरुर कर लेना चाहिए कि हमारी क्षमताओं के लिए आने वाले वक्त में भी पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हों। अगर आपको लगता है कि आप हर लिहाज से सही पेशे में हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ उसमें संभावनाएं कम होती जा रही है तो वह पेशा सही होकर भी आपके लिए एक दिन गलत बन जाएगा। आपको समय रहते अपने लिए एक सही विकल्प खोजना चाहिए।

काम नापसंद है, इसके तीन वजह

आलस और बोरियत: morning office जाने का मन नही करता, नया काम आते ही मन negative energy से भर उठता है, घर पहुंच थकान होती है।

उदासीनता: जो काम मिला है, वह अच्छा किया या बुरा किया, कोई मतलब नही रहता।

ईष्या: दूसरे के काम से ईष्या भी इसका एक संकेत है। हां, लेकिन ईष्या से काम नही चलता, मेहनत भी करनी होगी।











 

No comments:

Post a Comment