NPS: कम उम्र में निवेश फायदेमंद
National Pension System (NPS) ने पिछले पांच साल से अधिक return दिया है। इसमे निवेश पर दो लाख रूपये तक tax छूट भी मिलती है। इसमे छोटी पूंजी से भी निवेश की शुरुआत कर सकते है। महज दो हजार रूपये प्रतिमाह 25 की उम्र में निवेश शुरू करने पर आप सेवानिवृति तक करोड़पति बन सकते है। साथ ही 50 हजार रूपये से अधिक हर माह pension भी हासिल कर सकते है। इसमें जितनी कम उम्र में निवेश शुरू करेंगे बाद में उसका फायदा कई गुना बढ़ जाता है।
क्या है NPS
इसमें सेवानिवृति के लिए निवेश किया जाता है। 18 से 60 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति इसकी सुविधा का फायदा उठा सकता है। 60 की उम्र होने पर 60% राशि एकमुश्त निकाल सकते है और न्यूनतम 40% ऐन्यूटी स्क्रीम में निवेश होती है जिसके आधार पर आपको pension मिलता है। एन्यूटी राशि में आप 100% भी निवेश कर सकते है। NPS का fund share बाज़ार, corporate bond तथा सरकारी प्रतिभूतियों में लगता है। इसके लिए भी आप विकल्प दे सकते है। लेकिन share में 50% से ज्यादा राशि का विकल्प नही दे सकते है। हालाकिं NPS अपने fund का 15% से अधिक share market में नही लगा सकता है।
कितना मिलेगा Return
NPS ने पिछले पांच साल में 12.79% का औसत return दिया है। जबकि कुछ चुनिंदा company के NPS में इस अवधि में 13.69% तक का return दिया है। एक साल में NPS ने 11% से अधिक का औसत return दिया है। जबकि कुछ चुनिंदा स्क्रीम में 19.93% तक return मिला है।
2,000 का निवेश करोड़पति बनाएगा
NPS में 25 साल की उम्र से दो हजार रूपये प्रतिमाह निवेश करते है तो 12% सालाना अनुमानित return पर 60 साल की उम्र में करीब 1.30 करोड़ रूपये की पूंजी जमा हो जाएगी। आप 35 साल में महज 8.40 लाख रूपये जमा करते है। लेकिन चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से आपको एक करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये अधिक मिलते है। इसके बाद 1.30 करोड़ रूपये का न्यूनतम 40% एन्यूटी में निवेश करते है तो हर माह करीब 19 हजार रूपये pension मिलेगी। जबकि 60% एकमुश्त भुगतान के तहत आपको करीब 42 लाख रूपये मिलेंगें।
इसी तरह 60% एन्यूटी में लगाते है तो हर माह करीब 28 हजार रूपये pension मिलेगी और 40% एकमुश्त भुगतान के रूप में करीब 28 लाख रूपये मिलेंगे। यदि 80% राशि एन्यूटी में लगाते में लगाते है तो करीब 38 हजार रूपये हर माह pension मिलेगी और 20% एकमुश्त भुगतान के रूप में करीब 14 लाख रूपये मिलेंगे। इसी तरह यदि 35 की उम्र में निवेश शुरू करने पर अंतिम पूंजी महज एक तिहाई से भी कम 38 लाख रूपये के करीब रह जाती है। इस तरह पांच साल देर से निवेश की शुरुआत करने पर आप जहा 50 लाख रूपये कम पूंजी जमा कर पाते है, वही 10 साल देर करने पर करीब 92 लाख रुपये का नुकसान होता है।
Tax का लाभ
आयकर की धारा 80c के तहत NPS में निवेश पर 1.50 लाख रूपये सालाना tax छूट हासिल कर सकते है। जबकि धारा 80सीसीडी के तहत 50 हजार रुपये का अतिरिक्त tax छूट मिलती है। हालाँकि, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 60 वर्ष पूरा होने पर जो 60% राशि निकाली जाती है, उसके 40% पर tax लगता है।
आंशिक निकासी की सुविधा
जिन लोगो ने लगातार 10 साल तक NPS में निवेश किया है वह शिक्षा, शादी-ब्याह, घर के निर्माण और इलाज के लिए 25% राशि निकाल सकते है। दूसरी निकासी पांच साल बाद करने की अनुमति है।
निवेशकों की संख्या 18 गुनी बढ़ी
pension fund नियामक PFRDA के ताजा आंकड़ो के मुताबिक, NPS के निवेशकों की संख्या मार्च 2010 के 7.76 लाख से बढ़कर दिसम्बर 2016 तक एक करोड़ 42 लाख हो गई। इस तरह महज साढ़े सात साल में इसमें 18 गुना का इजाफा हुआ है। इस अवधि में NPS के आकार में भी 34 गुना बढ़ोत्तरी हुई।
Return
1- 1 हजार रूपये सालाना न्यूनतम निवेश की सुविधा NPS में
2- दो लाख रूपये तक सालाना tax छूट NPS में निवेश पर
3- 12% से अधिक return NPS में पिछले पांच साल में मिला
4- 40% राशि एन्यूटी में जमा कर 60% निकालने की सुविधा