1- समय के साथ बदलाव जरूरी
तकनीक में बदलाव के चलते काम करने की शैली में तेजी से बदलाव आ रहे है, इसके अनुसार अपनी उपयोगिता बनाये रखने के लिए नये हुनर सीखने का क्रम जारी रखें।
2- नेतृत्व का गुण
office में आपका behavior पहल करने वाला, लोगों को साथ लेकर चलने वाला होना चाहिए। इससे विरोधी कम होते है और पहचान बढ़ती है।
3- कार्य के दौरान Training लें
hotel management जैसे पेशों में काम के लिए विशेष training दी जाती है, लेकिन कुछ स्थितियों में अपने experience के आधार पर behavior की जरूरत होती है।
4- जो काम पसंद हो, वही करें
पूरी तरह सोच-विचार कर पेशा चुने और अपना काम दिल लगाकर करें, क्योंकि बढ़िया काम करने वालों को किसी तरह की परेशानी नही होती, लेकिन औसत काम करने वाले जल्द ही लोगों की नजर में आ जाते है और इसी आधार पर उनकी छंटनी भी होती है।
5- सुननी होगी दूसरे की बात
marketing, PR, communication जैसे पेशों में दूसरे लोगो की बातों का महत्व देना बेहद अहम है। हर तरह की job में अपना अस्तित्व बनाएं रखने के लिए संवाद कला बेहतर होना अनिवार्य है।
No comments:
Post a Comment