अगर
आप job के
साथ-साथ freelancing करने का मन बनाते है तो office और freelance काम में संतुलन बनाये रखना बेहद जरूरी
है। इस दौरान ध्यान रखें ये 6 important बातें:
Important लोगो को भरोसे में लें:
काम
के साथ freelancing करने के लिए अपनी company के HR से स्वीकृति ले सकते है, साथ ही important लोगो को भी इस बारे में अवगत कराएं, ताकि कोई और इस
बारे में गलत तरीके से बात न फैलाये।
Freelancing का समय निर्धारित हो
freelancing के लिए एक निश्चित समय तय कर लें ताकि आपका office का
काम प्रभावित न हो। freelance काम message या mail पर मंगाए और office में
इस काम से जुड़े phone call के लिए भी सख्त मनाही रखें।
Office के
समय में Freelance न करें
जब office का time हो तो अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने पर ध्यान दें। freelance काम office के समय के बाद करें।
Time Management
office और
freelance काम में वरीयता का ध्यान रखें। अगर freelance
काम की वरीयता है तो उसे उसी दिन खत्म करने का प्रयास करें। फुर्सत
के समय में freelancing कर सकते है।
क्षमता
के अनुसार लें Freelance काम
जितना
संभव हो पाए, उतना
ही freelance काम लें।
रहे
सतर्क
अगर
अपनी company का
freelance काम लेते है तो अत्यधिक सतर्क रहें। अपने नियमित
काम के बाद बचे हुए समय में वह काम करें। जिस काम के लिए वायदा करें, उसे पूरा भी करें। company में freelancing करने पर feedback लेना आसान है।
Computer के माध्यम से Business शुरू करना
No comments:
Post a Comment