बीमा
नियामक इरडा ने एक खास राशि से अधिक की policy के मामले में उसे electronic रूप(e-insurance) में जारी करना अनिवार्य कर दिया है।
इरडा का यह नियम लागू हो गया है। life
insurance policy के मामले में यदि सालाना बीमा premium न्यूनतम 10,000 रूपये या बीमित राशि(sum
assured) एक लाख रूपये से है तो policy electronic रूप में ही मिलेगी। स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा सहित अन्य तरह की policy
के लिए नियम जारी किये गये है। इसे दस्तावेज के मुकाबले संभालकर
रखना ज्यादा आसान होगा।
Health Insurance में क्या है नियम
इरडा
के नये नियम के मुताबिक health insurance
policy के मामले में यदि सालाना premium न्यूनतम
10,000 रूपये या बीमित राशि न्यूनतम five lac रूपये होगी तो company e-insurance ही जारी करेगी। health
insurance policy अब OPD खर्च और डे केयर
सुविधा के साथ भी आने लगी है जिनका premium महंगा है। वही
गंभीर बीमारियों को भी बीमा का दायरे में लाने पर premium महंगा
हो जाता है। इसे देखते हुए बीमा नियामक इरडा की पहल से अधिक से अधिक policy
इसके दायरे में आएँगी।
Accidental Insurance में क्या होगा दायरा
policy का
सालाना premium न्यूनतम पांच हजार रूपये या बीमित राशि
न्यूनतम 10 लाख रूपये है तो बीमा company उसके लिए e-insurance
ही जारी करेंगी। premium राशि पांच हजार होने
से accidental insurance के तहत बड़ी संख्या में policy
e-insurance के दायरे में आ जाएंगी। घरेलू यात्रा बीमा policy
के मामले में भी यही नियम लागू होगा।
Motor Insurance में E-Insurance जरूरी
इरडा
ने motor insurance के लिए किसी भी राशि की policy को e-insurance
रूप में जारी करना अनिवार्य कर दिया है। विदेश यात्रा insurance
policy के लिए यही नियम मान्य होगा। साथ ही आपदा से प्रभावित होने
की सम्भावना वाले क्षेत्रो में सभी तरह की policy company के
लिए e-insurance रूप में जारी करना अनिवार्य कर दिया गया है।
वही life insurance के मामले में term policy है तो 10 लाख रूपये बीमित राशि होने पर उसका e-insurance ही जारी होगा।
कैसे
मिलेगी Policy
insurance company
policy को PDF रूप में बनाकर आपके e-mail
पर भेज देंगी। यदि आपने पहले से बीमा खाता (शेयर की तरह डीमैट खाता)
खुलवा रखा है तो digital signature के लिए उसका इस्तेमाल
किया जायेगा आपके पास बीमा खाता नही है तो बीमा company e-insurance के साथ दस्तावेज के रूप में भी policy भेजेगी। लेकिन
बीमा खाता होने पर policy e-insurance के रूप में ही मिलेगी।
क्या
है बीमा खाता
कई insurance policy को एक खाते में
संभालकर रखने की सुविधा बीमा खाता है। इसमे policy को share
की तरह demat (electronic) रूप में संभालकर
रखा जा सकता है। इससे policy के खो जाने या चोरी हो जाने या
प्राकृतिक आपदा में ख़राब हो जाने का डर नही होता है। क्लेम के समय भी आसानी होगी।
इरडा ने इसके लिए कुछ repository को मंजूरी दी है जो policy
को demat के रूप में रखेंगी। आप सीधे repository
से या अपनी बीमा company से बीमा खाता खोलने
के लिए contact कर सकते है।
Online Policy खरीदना भी आसान
इरडा
ने online बीमा
policy खरीदने वाले उपभोक्ता की सुविधा को देखते हुए company
को आदेश दिया है कि वह उनके लिए policy का proposal
form भी online उपलब्ध कराएँ। बीमा विशेषज्ञों
का कहना है कि कुछ बड़ी राशि वाली policy अभी भी इस नियम के
तहत जारी की है लेकिन वैसे मामले में भी बीमाधारक को signature दस्तावेज पर करना पड़ता है। इरडा ने इसे देखते हुए नियमो में कुछ बदलाव
किया है जिसके तहत यदि बीमाधारक के पास पहले से बीमा खाता है तो उसे कागजी
दस्तावेज पर signature करने की जरूरत नही होगी और उसका signature
बीमा खाता से ले लिया जायेंगा। वही बीमा खाता नही होने पर उसे digital
signature देना होगा और इसके लिए बीमा company को इसकी सत्यता की जाँच(verification) के लिए one
time password (OTP) की सुविधा देनी होगी। साथ ही बीमा company
को e-insurance number मुहैया कराना होगा
जिससे उसे सम्बंधित repository के बीमा खाता में भेजा जा
सके।
E-Commerce पर भी मिलेगा बीमा
इरडा
ने e-commerce पर भी policy बेचने के लिए मसौदा जारी किया है। इसका
मकसद अधिक अधिक से अधिक लोगो को बीमा कवर के दायरे में लाना और अन्य वित्तीय products
की तरह बीमा को भी online लोकप्रिय बनाना है।
कई study में यह पाया गया है कि online खरीददारी में सबसे अधिक हिस्सेदारी युवाओं की है। ऐसे में इरडा का इरादा
युवाओं के बीच बीमा को सबसे पहले काम आने वाले वित्तीय products में है जिसे नजरअंदाज नही करना चाहिए।
बीमा
पर Tax का
भी लाभ
life और health
insurance policy पर tax छूट फायदा भी मिलता
है। आयकर नियमो के मुताबिक life insurance policy के premium
भुगतान पर सालाना 1.5 lac रूपये तक की tax
छूट हासिल कर सकते है। वही health insurance policy के मामले में tax छूट सीमा सामान्यत: 25,000 रूपये और senior नागरिकों के लिए 30,000 रूपये है।
No comments:
Post a Comment