21 June
1-
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस पर सिक्किम हिमालय में 18,800 फीट की ऊंचाई पर योग किया
2-
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50,591 हो
गई जिसके साथ ही वह अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया।
3-
भारतीय घरेलू cricket के दिग्गज-खिलाड़ी राजिंदर गोयल का 77
वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
22 June
1-
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, आल राउंडर शादाब खान और
बल्लेबाज हैदर अली का कोविड-19 test positive आया है और यह तीनों england दौरे के
लिए स्क्वाड का हिस्सा है।
2-
supreame court ने पुरी (उड़ीसा) में कुछ प्रतिबंधों के साथ
भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की अनुमति दे दी है।
23 June
1-
भारतीय team के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू cricket के
दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर को आगामी घरेलू सत्र के लिए उत्तराखंड का मुख्य coach
नियुक्त किया गया है।
2-
दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के 62,655 मामले होने के साथ
ही यह तमिलनाडु (62,087) को पछाड़कर संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
3-
संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए
सम्मानित किये गये लोगों में केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के.शैलजा भी शामिल थी।
24 June
1-
केन्द्रीय कैबिनेट ने कुशीनगर(यूपी) airport को
international airport के रूप में मंजूरी दे दी है।
2-
pakistan की राजधानी इस्लामाबाद में पहले हिन्दू मन्दिर की
आधारशिला रखी गई है और 10 करोड़ पाकिस्तानी रूपये की लागत से यह मन्दिर 20,000 वर्ग
फीट में बनेगा।
25 June
1-
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने ट्रांसफ्यूजन
के लिए आसानी से उपलब्ध कराने के लिए indian red cross society की साझेदारी में
‘इब्लडसर्विसज’ ऐप launch किया।
2-
जापानी समूह के softbank के CEO मासायोशी सोन ने 15 साल बाद
e-commerce company अलीबाबा के board से इस्तीफा दे दिया है।
3-
चीन के सबसे बड़ी game developer टेंसेंट के CEO मा
हुआतेंग($50 अरब) अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ($48 अरब) को पछाड़कर चीन के सबसे
अमीर शख्स बन गये है।
4-
भारत ने 37 साल पहले 25 june 1983 को कपिल देव की अगुवाई
में अपना पहला विश्व कप जीता था।
26 June
1-
अमेरिकी संसद में
डेमोक्रेट्स के बहुमत वाले सदन house of representative ने राजधानी वाशिंगटन डीसी को
232-180 मतों से 51वां राज्य बनाने की मंजूरी दे दी।
2-
बिहार के नवीन चौधरी जम्मू-कश्मीर के स्थाई निवासी बनने
वाले पहले आईएस अधिकारी बन गये है।
3-
लिवरपूल ने अपने इतिहास में पहली बार english premier title
जीतकर championship नही जीतने का 30 साल का सूखा समाप्त कर दिया है।
27 June
1-
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के आईटी व्
मीडिया प्रभारी पर्थेश पटेल ने बताया कि वाघेला का कोरोना virus test positive आया
है।
2-
सरकार ने भारत में हल्के से गंभीर लक्षण वाले कोविड-19
रोगियों के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के किफायती विकल्प डेक्सामेथोजॉन के उपयोग के लिए
मंजूरी दी है।
28 June
1- सहारा रेगिस्तान से उठा धूल
का एक बड़ा गुबार 8,046 किलोमीटर चलकर अमेरिका पहुंच गया। वैज्ञानिकों ने 5,600
किलोमीटर लम्बे इस गुबार को ‘गॉडजिला डस्ट क्लाउड’ कहा था।
2- कृषि मंत्रालय के अनुसार,
टिड्डियों से निपटने में ड्रोन इस्तेमाल करने वाला भारत पहला देश है।
29 June
1-
भारत बायोटेक ने कहा है कि उसकी कोविड-19 की कैंडीडेट
वैक्सीन ‘COVAXIN’ को चरण 1 और 2 के human trial के लिए drugs controller of india
से मंजूरी मिली है।
2-
भारत सरकार ने 59 apps को भारत की संप्रभुता और अखंडता के
लिए खतरा बताते हुए उन पर बैन लगा दिया। इसमें टिक-टॉक, यूसी ब्राउज़र जैसे चीनी
apps शामिल है।
3-
कोविड-19 के कारण 3 महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद
Pakistan के करतालपुर कारीडोर को दोबारा खोल दिया गया।
4-
UCL, ZSL और greenland institute of natural resources के
वैज्ञानिकों की team ने Greenland के समुद्र में कोमल मुंगो का एक बगीचा खोजा है।
5-
england के लॉन्ग ईटन में रहने वाले 10 वर्षीय नादुब गिल ने
1 मिनट में 196 सवाल हल कर ‘highest score achieved on times tables rock stars in
one minute’ का गिनीज वर्ल्ड record बनाया है।
6-
भारतीय अम्पायर नितिन मेनन को ICC ने सत्र 2020-21 के लिए
ICC अम्पायर के एलीट पैनल में शामिल किया है। इस पैनल में शामिल होने वाले नितिन
सबसे युवा(36) अम्पायर है।
30 June
1-
चीन ने पिछले साल होन्ग कोंग में सरकार विरोधी प्रदर्शनों
के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून कथित रूप से पारित कर दिया।
2-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठ अधिवक्ता
के.के.वेणुगोपाल को 1 जुलाई से 1 साल की अवधि के लिए दोबारा भारत का अर्टानी जनरल
नियुक्त किया है।
3-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘प्रोजेक्ट
प्लेटिना’ launch किया है जिसे राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए
दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल बताया।
No comments:
Post a Comment